बंद करे

शिक्षा

कार्यालय का नाम: जिला शिक्षा कार्यालय
विभाग का नाम : निदेशक माध्यमिक शिक्षा, हरियाणा
कार्यालय का दूरभाष नं.: 01662-225783
कार्यालय की ई-मेल: deosechisar@gmail.com
कार्यालय का पता: चतुर्थ तल, लघु सचिवालय, हिसार
कार्यालय का संक्षेप: जिला में शिक्षा सम्बन्धी प्रशासनिक सेवाओं को क्रियान्वित करना
प्रदान की गई सेवाएं: शिक्षा
विभाग की वेबसाईट : www.schooleducationharyana.gov.in

लागू की गई सरकारी योजनाएंः

कल्याणकारी योजनाएं

डॉ0 अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजनाः

अनुसुचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग के योग्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए ”डॉ0 अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना” वर्ष 2005-06 से लागू की गई थी इसमें 8000रू0 से 12,000रू0 रूपये सालाना दिया जाता है।

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक (दसवीं के बाद) छात्रवृत्ति योजना

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार की पोस्ट मैट्रिक (दसवीं के बाद) छात्रवृत्ति योजना के तहत ग्यारहवीं से स्नातक तक 230 रू0 से 1200 रू0 तक प्रति माह दिए जाते है। विद्यार्थियों को गैर अदा करने योग्य फीस का भुगतान किया जाता है। इस योजना के तहत, माता-पिता/अभिभावकों की सालाना आय 2,50,000 रू0 होनी जरूरी है। सत्ता में आने के बाद वर्तमान सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के लिए ठोस कदम उठाए गए है।

पिछडी जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक (दसवीं के बाद) छात्रवृत्ति योजना

यह योजना वर्ष 2007-08 से लागू की गई। पोस्ट मैट्रिक (दसवीं के बाद) कक्षाओं में पढने वाले पिछडी जाति के विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार की पोस्ट मैट्रिक (दसवीं के बाद) छात्रवृत्ति योजना के तहत 160 रू0 से 750 रू0 प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत, विद्यार्थिओं के माता-पिता/अभिभावकों की सालाना आय 1,00,000 रू0 तक होनी निर्धारित है।

प्रेरणादायक योजनाएं

सभी अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए मासिक छात्रवृत्ति

कक्षाएं छात्र छात्रवृत्ति छात्रा छात्रवृत्ति
पहली से पांचवी 100 रू0 प्रतिमाह 150 रू0 प्रतिमाह
छठी से आठवीं 150 रू0 प्रतिमाह 200 रू0 प्रतिमाह
नौंवी से बारहवीं 250 रू0 प्रतिमाह 400 रू0 प्रतिमाह
नौवीं से बारहवीं (विज्ञान संकाय) 400 रू0 प्रतिमाह 600 रू0 प्रतिमाह

सभी अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए नकद ईनाम

कक्षाएं छात्र छात्रवृत्ति (एकमुश्त भत्ता) छात्रा छात्रवृत्ति (एकमुश्त भत्ता)
पहली 740 रू0 सालाना 740 रू0 सालाना
दूसरी 750 रू0 सालाना 750 रू0 सालाना
तीसरी 960 रू0 सालाना 960 रू0 सालाना
चौथी 970 रू0 सालाना 970 रू0 सालाना
पांचवी 980 रू0 सालाना 980 रू0 सालाना
छठी से आठवीं 1250 रू0 सालाना 1250 रू0 सालाना
नौंवी से बारहवीं 1450 रू0 सालाना 1450 रू0 सालाना
नौवीं से बारहवीं (विज्ञान संकाय) 1450 रू0 सालाना 1450 रू0 सालाना

सभी पिछडा वर्ग श्रेणी ‘ए’ के विद्यार्थियों की मासिक छात्रवृत्ति

कक्षाएं छात्र छात्रवृत्ति छात्रा छात्रवृत्ति
पहली से पांचवी 75 रू0 प्रतिमाह 150 रू0 प्रतिमाह
छठी से आठवीं 100 रू0 प्रतिमाह 200 रू0 प्रतिमाह
नौंवी से बारहवीं 150 रू0 प्रतिमाह 300 रू0 प्रतिमाह
नौवीं से बारहवीं (विज्ञान संकाय) 200 रू0 प्रतिमाह 400 रू0 प्रतिमाह

गरीबी रेखा से नीचे के विद्यार्थियों की मासिक छात्रवृत्ति

कक्षाएं छात्र छात्रवृत्ति छात्रा छात्रवृत्ति
पहली से पांचवी 75 रू0 प्रतिमाह 150 रू0 प्रतिमाह
छठी से आठवीं 100 रू0 प्रतिमाह 200 रू0 प्रतिमाह
नौंवी से बारहवीं 150 रू0 प्रतिमाह 300 रू0 प्रतिमाह
नौवीं से बारहवीं (विज्ञान संकाय) 200 रू0 प्रतिमाह 400 रू0 प्रतिमाह

उत्कृष्ठ शिक्षा हेतू प्रोत्साहन

छठी से बारहवीं कक्षा में पढने वाले विद्यार्थिओं के कक्षा में प्रथम स्थान लाने पर छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। छठी से बारहवीं कक्षा में पढने वाले छात्र तथा छात्रा दोनों श्रेणियों में से प्रत्येक विद्यालय के एक-एक विद्यार्थी जो पिछली कक्षा में प्रथम रहे उनको ईनाम दिया जाएगा। इस योजना के तहत होनहार विद्यार्थिओं के प्रोत्साहन हेतू जो प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके है ऐसे प्रत्येक माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों को 750 रू0 और उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों को 1000 रू0 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

कक्षाएं कक्षा में केवल उच्च स्थान प्राप्त छात्र कक्षा में केवल उच्च स्थान प्राप्त छात्रा
छठी से आठवीं 750 रू0 एकमुश्त 750 रू0 एकमुश्त
नौवीं से बारहवीं 1000 रू0 एकमुश्त 1000 रू0 एकमुश्त
नौवीं से बारहवीं (विज्ञान संकाय) 1000 रू0 एकमुश्त 1000 रू0 एकमुश्त