बंद करे

दिशा हिसार

जिला विकास योजना और निगरानी समिति

अवसरंचना और मानव विकास में सुधार तथा जन सामान्य के कल्याण के लिए अनेक महत्त्वपूर्ण और महत्त्वकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। हमारे देश के जिलों के प्रभावी और समयबद्ध विकास के लिए संसद, राज्य विधान मंडलों और स्थानीय सरकारों (पंचायती राज संस्थाओं/ नगरपालिका निकायों) के निर्वाचन प्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला विकास समन्वय और निगरानी समितियां, ¼दिशा½ गठित की जा रही है। ये समितियां निर्धारित प्रक्रियाओं और दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यक्रमों की निगरानी कर सकती है और कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए तालमेल एवं संकेद्रण को बढ़ावा दे सकती है। दिशा का दर्जा ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा फिलहाल अधिदेशित जिला सतर्कता और निगरानी समितियों से ऊपर होगा।

 

दिशा बैठकें

11 दिसम्बर 2020

28 अगस्त 2020

20 दिसम्बर 2019

23 अक्टूबर 2017

20 जून  2017

 

दिशा हिसार

 

इस पृष्ठ पर अपलोड की गई सामग्री डीआरडीए, हिसार द्वारा प्रदान की गई है।